कमल खड़का की रिपोर्ट
दिसंबर में इन दिनों मनसा देवी और चंडी देवी पर बंद रहेगा उड़न खटोला
हरिद्वार – दिसंबर के महीने में अगर आप हरिद्वार आकर मां मनसा देवी और मां चंडी देवी के दर्शन रूप से करना चाहते हैं.
तो आपके लिए खबर महत्वपूर्ण हो सकती है. दिसंबर के महीने में आपको इन दोनों प्रसिद्ध मंदिरों तक जाने के लिए पैदल रास्ता ही अपनाना पड़ सकता है.
उषा ब्रेको ने सोमवार से मनसा देवी मंदिर में चलने वाले रोपवे सर्विस को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है.
सोमवार यानी 5 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक मनसा देवी मंदिर तक उड़न खटोला की सर्विस बंद रहेगी.
यही नहीं चंडी देवी मंदिर पर भी रोपवे से दर्शन करना बाधित रहेगा.
उड़न खटोला का रखरखाव करने वाले उषा ब्रेको ने चंडी देवी मंदिर के रोपवे को 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है.
दरअसल रोपवे के मेंटेनेंस को लेकर यह बंदी की गई है. हर साल रोपवे के मेंटेनेंस कार्यों के लिए इस तरह का बंदी की जाती है.
More Stories
HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे पास 3 करोड़ से ज्यादा का मिला राजस्व
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Chardham Yatra- व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री जी ने हरिद्वार में संभाला मोर्चा