Haridwar । नगर निगम हरिद्वार की 52+6 करोड़ की भूमि घोटाले को लेकर चल रही जांच में आईएएस रणवीर सिंह चौहान मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे।
जहां उन्होंने सबसे पहले उस भूमि का निरीक्षण किया नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों से पूछताछ की।
आप भी सुने क्या बोले IAS Ranveer
इसके साथ ही उन्होंने इस भूमि से संबंधित दस्तावेज भी खंगाले।
जिस पर घोटाले किए जाने का आरोप है। उसके बाद राज्य अथिति गृह में नगर निगम के अधिकारियों से पूछताछ की गई।
डाम कोठी पर निगम के अधिकारियों में मौजूदा एम एन ए सहित कई अधिकारी ओर कर्मचारी शामिल थे।
आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि इसकी जांच के लिए वे यहां आए है जिसमें उन्होंने भूमि के निरीक्षण करने के साथ साथ अधिकारी और कर्मचारियों से भी पूछताछ की। आईएएस रणवीर ने बताया कि बहुत जांच पूरी कर ली जाएगी।

More Stories
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां
NHM Uttrakhand राज्य स्तरीय अधिवेशन में उठी मांग पर मंत्री की बड़ी घोषणा
Dayanand Saraswati – आर्य समाजियों ने कुछ इस तरह दिया महर्षि के सिद्धांतों का संदेश