July 27, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

on-the-ocasion-of-basant-panchami-food-and-meal-distribution-program-in-had-ki-paudi

गंगा किनारे नर सेवा कर मनाया गया बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस

हरिद्वार- बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के मौके पर हर की पौड़ी पर गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा भोजन और फल वितरण का आयोजन किया गया

असहाय लोगों के लिए किए जाने वाले इस आयोजन की शुरुआत उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री मौजूदा विधायक मदन कौशिक ने की

खास खबर- गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुए उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गऊघाट 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व व बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के मौके पर गंगा मैं दुद्धाभिषेक से आए दिन की शुरुआत की गई

इसके बाद गरीब परिवार एवं निराश्रित लोगो मैं फल भोजन प्रसाद का वितरण किया गया

प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने कहा कि गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करता है

इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर संस्था की यह पहल सराहनीय पहल है

मदन कौशिक ने संस्था के अध्यक्ष कमल खड़का को उनके इस सराहनीय पहल पर बधाई देते हुए कहा कि निर्मल भर के उत्थान के लिए इस तरह के प्रयास कारगर साबित होते हैं

संस्था के उपाध्यक्ष सचिन शर्मा सरदार ने कहा कि उनका और संस्था का प्रयास सामाजिक दायित्व में योगदान देना है

जिसको लेकर समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे

on-the-ocasion-of-basant-panchami-food-and-meal-distribution-program-in-had-ki-paudiअध्यक्ष समाजसेवी कमल खड़का ने कहा कि फल, भोजन प्रसाद कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों को वितरण किया गया है

उउन्होंने कहा सामाजिक कार्यों के इस प्रयास में शहर विधायक मदन कौशिक का आशीर्वाद मिलना हमारे उत्साह को और बढ़ाने का काम करेगी.

संस्था के आगामी लक्ष्यों पर बात करते हुए कमल ने बताया संस्था भविष्य में निर्बल और असहाय वर्गों के बच्चों के लिए

शिक्षा का अभियान शुरू करने जा रही है जिसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष सन्नी वर्मा ने भाजपा विधायक मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहां की संस्था अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है

इसी कड़ी में आज नर सेवा कर बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस मनाया गया

सेवा करने वालों में गीता देवी राजपूत, मीनाक्षी राजपूत, अनुराधा राजपूत, जिया महत, सपना खड़का, पण्डित प्रकाश चन्द्र रूवाली, सोभित कश्यप, अभयराम, अनुज जोशी, ढाल प्रसाद आर्याल, अमन सैनी, चंद्रशेखर जोशी शामिल रहे

 

About The Author