Man want selfy fall down in mandakani
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में एक यात्री को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। मंदाकिनी नदी के ऊपर बने पुल से सेल्फी लेते समय यात्री अपना बेलेंस खो बैठा और मंदाकिनी नदी में जा गिरा।
गनीमत रही की यात्री ना तो नदी के तेज बहाव में बहा ओर ना ही गंभीर चोटे आई। इस बीच यात्री मदद के लिए चिल्लाता रहा।
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में पुराने पैदल मार्ग पर मंदाकिनी नदी के ऊपर पुल बना है। बताया जा रहा है की कल एक यात्री इस पुल से सेल्फी ले रहा था, लेकिन इस दौरान यात्री अपना संतुलन खो बैठा और नदी में जा गिरा।
यात्री नदी के बीच में काफी देर तक फंसा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा। गनीमत यह रही की उक्त यात्री नदी की तेज धारा में नही बहा। बाद में यात्री के अन्य साथियों के अलावा आस पास के लोगों ने रस्सी के सहारे यात्री को जान जोखिम में डालते हुए बाहर निकाला।
More Stories
Uttrakhand Board Result -पढ़े इस बार कई छात्र ने किस जिले में मारी बाजी
इस युवा नेता को मिला “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” अवार्ड
Ambedkar Jayanti-संविधान के खिलाफ षड्यंत्र रच रही सरकार-चौधरी