December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Luminous started medical care units in csr funds

Luminous ने सीएसआर फंड से शुरू की मेडिकल केयर यूनिट

Haridwar- Luminous कंपनी ने अपने सीएसआर फंड से मेडिकल केयर यूनिट का  विधिवत उद्घाटन किया है.

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमार खगेंद्र, महामंडलेश्वर स्वामी गिरधर गिरी महाराज,

कंपनी के एवीसी एचआर सुरेश श्रीवास्तव ने मेडिकल केयर की मोबाइल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमार खद का केंद्र ने कहा कि  लुमिनस कंपनी द्वारा अपने सीएसआर से प्राथमिक चिकित्सा मोबाइल हेल्थ केयर के माध्यम

से ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही है इससे ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ अन्य बीमारियों से संबंधित जागरूकता की भी जानकारी दी जाएगी

बताया कि अभी यह मोबाइल हेल्थ केयर लक्सर क्षेत्र के 5 गांव बॉडीटिप, तिलकपुरी, रामपुर,

रायघटी, और फ़तवा मैं अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। उन्होंने इसके लिए लुमिनस कंपनी को शुभकामनाएं दी।

कंपनी के एवीपी एचआर सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी अपने सीएसआर से चार स्तंभों शिक्षा, रोजगार, प्रकृति और स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य आज से हरिद्वार क़े पाँच गाँवो में मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट का शुभारंभ किया गया है

जोकी प्रतिदिन अलग अलग गाँवो में कैंपिंग करेगी और स्वास्थ्य परीक्षण क़े साथ बेसिक सारे टेस्ट क़े साथ निशुक्ल दवा का वितरण किया जायेगा,

आज फ़तवा से शुरुआत की गई है उसके एक सप्ताह बाद फिर से कैम्प लगा कर पुनः जाँच कर आवश्यकता अनुसार पुनः दवा दी जाएगी ताकि,

मधुमेह, अनिद्रा, बीपी शुगर जैसी कई या लम्बी चलने वाली बीमारी क़े रोग निदान प्रकिया में बाधा ना उत्पन्न हो।

वर्तमान में यह मोबाइल मेडिकल वैन अभी पाँच गाँव क़े लिए शुरू की गई है जोकि 3 साल चलाये जाने का लक्ष्य है।

इस योजना क़े 5 गांव से आने वाले सकरात्मक परिणामों क़े आधार पर आगे अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राथमिक चिकित्सा प्रदान किये जाने की भी योजना है।

इस अवसर पर ल्यूमिनस की सहयोगी रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा इस कार्ययोजना को जमीनी धरातल पर क्रियान्वयन क़े लिए मोबाइल सेवा संचालित की जा रही है।

About The Author