हरिद्वार। भगवान श्री कृष्ण पर अमर्यादित टिपण्णी और हिंदुओं के लिए अपशब्द ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी को महंगा पड़ सकता है।
शनिवार को प्राचीन अवधूत मंडल में संतों ने कुमार स्वामी को लेकर बैठक की जिसमे संतों की कई संस्थाओं के पधाधिकारी शामिल हुए।
संतों ने कुमार स्वामी के बयान को लेकर भरी नाराजगी जताई और उनके हरिद्वार प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए उनके हरिद्वार आगमन पर मुंह काला करने का प्रस्ताव पास किया।
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने कहा की भगवान श्री कृष्ण पर उनकी टिपण्णी किसी भी रूप में अक्षम्य है।
इसलिए उन्होंने संतों से उनके हरिद्वार आने पर प्रतिबंध और यह आने पर उनका स्वागत जूता की माला से करने का आह्वान किया है।
परशुराम अखाड़े के अधीर कौशिक ने कहा की इस तरह के धार्मिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए जो आवाज उठाई है उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं और भगवान श्री कृष्ण पर की गई टिपण्णी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की बैठक में अखाड़ा परिषद से बर्खास्त करने की भी मांग करेंगे।
कथा वाचक श्री श्री सुधा दीदी ने भगवान श्रीकृष्ण पर आर्मायदित टिपण्णी बर्दाश्त करने लायक नही है। उन्होंने कहा कि जा की रही भावना जैसी प्रभु दिखी मूरत तिन वैसी
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो