नागरिक सुरक्षा देहरादून अपने नये कलेवर में दिखाई पड़ने लगा है।
विगत दिनों में नागरिक सुरक्षा विभाग के नये मुखिया निदेशक केवल खुराना,
आई.पी.एस. द्वारा विभाग का जिम्मा लेते ही नागरिक सुरक्षा के अधिकारियों, कार्मिकों एवं वार्डन्स के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी थी।
बैठक में नागरिक सुरक्षा से सम्बन्धित क्रियाकलापों का मासिक, त्रैमासिक, छमाही वार्षिक कार्ययोजना
बनाये जाने के साथ साथ इन कार्ययोजनाओं की नियमित रूप से मोनिटरिंग करने के आदेश अधिकारियों को दिये गये।
नगर क्षेत्र देहरादून में विभिन्न स्थानों पर लगे नागरिक सुरक्षा सायरनों की
मॉक ड्रिल और निरीक्षण के लिये डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल को निर्देशित भी किया गया था।
इसी कम में आज सबेरे से ही विभागीय अधिकारी सक्रिय दिखाई दिये।
डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव वाटर वर्कस दिलाराम चौक पर पहुँचकर
वहाँ लगे नागरिक सुरक्षा सॉयरन की व्यवस्था को चैक किया गया। सॉयरन को चलाने की मॉक ड्रिल भी करायी गयी।
इस दौरान प्रत्येक स्थल पर रखे इन सॉयरनों को वहाँ के कार्मिकों को भी उसके बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
विशेष रूप से यह निर्देशित किया गया कि नागरिक सुरक्षा विभाग तथा
उक्त स्थान के कार्मिकों के मध्य किसी भी आकस्मिकता के स्थिति के दृष्टिगत पर्याप्त सावधानी, समन्जस्य एवं समन्वय बनाया जाये।
प्रत्येक स्थान पर लगे बॉक्स पर नागरिक सुरक्षा का लोगो के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा आपातकाल सायरन अनिवार्य रूप से होने के लिये निर्देशित किया गया।
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब