हरिद्वार। हरिद्वार जमीन घोटाले पर धामी की बड़ी कफ़ीवाहि के बाद हरिद्वार में नए डीएम की भी ताजपोशी कर दी गई है।
IAS mayur Dikshit को हरिद्वार के नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
अपनी सादगी और अलग अन्दाज के चलते उनकी गिनती उत्तराखंड के चुनींदा ईमानदार अधिकारियों में होती है।
यह भी पढ़े – IAS varun Chaudhary के कार्यकाल की होगी जांच
2013 बैच के IAS Mayur Dikshit एक सामान्य परिवार से आते है।
इससे पहले मयूर रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिले में अपने अलग कार्यशैली से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई।
मयूर दीक्षित ने इंजीनिरिंग की पढ़ाई की और उसके बाद उन्होंने निजी सेक्टर में काम किया जिसके बाद उन्हें सिविल सर्विसिस में अपना भाग्य आजमाया ओर 2013 में वे आईएएस बन गए।
मयूर इस समय टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
हरिद्वार में नए जिलाधिकारी के लिए अवैध खनन और आगामी कांवड़ यात्रा सहित कई बड़ी चुनौती है।
उनके जगह पर निकिता खंडेलवाल को उनकी जगह टिहरी डीएम बना कर भेजा गया है।
बता दे कि निगम भूमि घोटाले के बाद मंगलवार को ससपेंड कर दिए गए थे डीएम कमेंद्र सिंह
More Stories
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल