बेरीनाग। उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में होली की विशेष धूम मची हुई है।
लोग होली के त्योहार को बड़ी खुशहाली के साथ मना रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में होली की धूम मची हुई है. गांव में खड़ी होली में ग्रामीण जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
वहीं, विकासखंड बेरीनाग के उडियारी गांव में इस वर्ष मनाई जाने वाली होली विशेष होली हो रही है।
उडियारी गांव मनाई जाने वाली होली की फाल्गुन माह में विशेष तैयारी की जाती है।
सबसे खास बात इस होली पिछले वर्षों से खुले आम होली में शराब परोसी जाती थी जिससे होली में खलल भी पडता था।
लेकिन इस बार युवाओं ने गांव में होली में शराब बांटने पर पाबंदी लगा दी और शराब बांटने वालों पर 5हजार की जुर्माना भी तय कर दिया है।
उडियारी गांव में सभी लोग होली को चीर बाधने के दिन से छलरी तक घर-घर जाकर होली का गायन करते है।
जिसमें सामूहिक रूप बैठकी होली बैठकर और खड़ी होली खड़े होकर गायी जाती है।
होली के दौरान गांव में पूरा मेले की तरह माहौल रहता है. साल भर मैदानी क्षेत्रों या अन्य स्थानों पर नौकरी करने वाले भी होली के मौके पर घर अवश्यक आती है।
होली के दौरान गांव युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करते है.बुजुर्ग गुलाब सिंह महरा ने बताया कि पिछले वर्षों से गांव में होली पर शराब का प्रचलन बड गया था।
About The Author
Admin
Breaking Point
Official Add. 859-k, Sati Kund Colony, Sarvapriya Vihar, Kankhal, Haridwar
Mob. 9837911621
More Stories
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग
NH 74 Scam – घोटाले का जिन्न बाहर, PCS अधिकारी के घर पर ED का छापा