Hesco और ICICI Foundation की मदद से उत्तराखंड में बनाये गए 6 जिलों में 15 पुल।
सीएम धामी ने आवास पर शुक्रवार को इनका वर्चुअल उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में नदी नाले हैं, जिनके चारों तरफ गांव बसे हैं।
जब इन नदियों और गाद गदेरों को पार करना पड़ता है, तो यह एक बहुत बड़ा संकट भी होता है।
मानसून अवधि में पहाड़ में जनजीवन बहुत प्रभावित होता है।
पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों के जन जीवन को सामान्य करने की दिशा में हेस्को ने आईसीआईसी फाउंडेशन के साथ मिलकर सराहनीय पहल की है।
इनके सहयोग से पर्वतीय जनपदों में 15 पुलों का निर्माण हुआ है,जिससे 64 गांव जुड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्य व्यापक स्तर पर होने चाहिए। उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए सामाजिक संगठन एवं संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी हेस्को और आईसीआईसीआई फाउण्डेशन इस तरह के प्रयोगों को उत्तराखंड में आगे बढ़ाएंगे।
More Stories
Haridwar News
Deepawali 2025 हर समय अलर्ट मोड पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग
Sunil Saini – मंत्री जी ने देहरादून के बाद टिहरी में विभाग की जांची कार्यशैली