देहरादून- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ओर छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर पहाड़ी गांव का लुफ्त उठाया। हरदा इस कदर गीतों में मस्त हो गए कि वो अपने को थिरकने से भी नही रोक पाए। हरीश रावत ने जमकर लोक संगीत पर जमकर ठुमके लगाये।
आप भी देखे हरीश रावत का जबरदस्त डांस
हरदा को थिरकता देख छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने को नही रोक पाए और उन्होंने भी हरदा के कदम से कदम मिलाते हुए जमकर डांस किया। दरसल राजनीति की दो बड़ी हस्तियों के थिरकने का यह मौका कांग्रेस के एक कार्यक्रम में देखने को मिला। जंहा पर कांग्रेस का थीं सॉन्ग लांच किया जाना था।
More Stories
निर्जला एकादशी पर यात्रियों की सेवा कर कमाया पुण्य लाभ
बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद सीएम धामी से मिले अक्षय कुमार
G-20 को लेकर डीजीपी ने अधिकारियों से लिया सुरक्षा का जायजा