हरिद्वार पहाड़ की विरासत ओर संस्कृति को बरकार रखने के लिए हरिद्वार में पहाड़ी महासभा द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर लोक परम्पराओं ओर संस्कृति पर आधारित महोत्सव का आयोजन किया गया
जिसमें हरिद्वार के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।
खास खबर नेपाल विमान हादसे पर हरिद्वार में लोगों ने गंगा से की प्रार्थना
लोक गायक अमित सागर की प्रस्तुतियों से सभी लोग झूम उठे.
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों में पहाड़ की संस्कृति और रीति रिवाज की झलक देखने को मिली.
रविवार को हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडोटोरियम में पहाड़ी महासभा द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पहाड़ी लोक परंपराओं ओर संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों पर आधारित महोत्सव का आयोजन किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में पहुँचे हरिद्वार सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा
कि पहाड़ी महासभा द्वारा उत्तराखंड की परंपराओं और संस्कृति को जीवंत रखने के लिए एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है
जिसके चलते हम जहाँ अपनी परंपराओं और संस्कृति को जिंदा रख सकते है
वही अपनी आने वाली पीढ़ी को भी उत्तराखंड की संस्कृति, परम्परा से अवगत करा सकते है
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ऊचाइयों पर चढ़ने के साथ साथ अपनी जड़ों को पकड़ कर रखता है वही आगे बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही आयोजनों से ही परंपराओं को जीवंत रखा जा सकता है।
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
CM Dhami – युवाओं के बीच पहुंचकर सीबीआई जांच की घोषणा