September 7, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

environment Day eve college celebrated

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में पर्यावरण दिवस

देहरादून. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली विद्यालय में जिज्ञासा ट्रस्ट के तत्वाधान में

श्री देव सुमन दिवस के पूर्व मे पर्यावरण दिवस मनाया गया।

जिसका आयोजन जिज्ञासा ट्रस्ट के द्वारा किया गया।

बलदेव सिंह पंवार द्वारा व विद्यालय के स्टाॅफ द्वारा इसका सारा आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैती आंदोलन के जनक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत रहे।

उनका विनय मोहन राणा व्यायाम शिक्षक व विद्यालय के छात्रों द्वारा करतल ध्वनियों और बैंड के साथ

विद्यालय प्रांगण में माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।

environment Day eve college celebrated जिज्ञासा ट्रस्ट व विद्यालय की तरफ से कल्याण सिंह रावत जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करवाया गया ।

कक्षा 11 व 12 की छात्राओं द्वारा दीपक मंत्र का उच्चारण किया गया। बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया।

कक्षा नौ की छात्रा अंशिका मनवाल द्वारा बहुत ही सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

उसके पश्चात उनको ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार के द्वारा शॉल उड़ा कर सम्मानित किया गया

विद्यालय के प्रधानाचार्य के .आर रतूड़ी द्वारा उन्हें गढ़वाली टोपी पहनाई गई।

इसके पश्चात दोनों ने मिलकर उन्हें जिज्ञासा ट्रस्ट व विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह का पौधा भेंट किया।

आए हुए सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया ।

कक्षा 6 और 7 की बालिकाओं द्वारा गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया गया । और भी कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता जिसका विषय था पर्यावरण संरक्षण में प्रथम द्वितीय और

तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सीनियर और जूनियर कैटेगरी में ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया।

ट्रस्ट की टीम की तरफ से अपना योगदान देने वाले साथियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया।

जिज्ञासा ट्रस्ट की सहयोगी पिंकी पंवार की तरफ से एक शिक्षक और 5 छात्र-छात्राओं का एक ग्रुप बनाया गया

जिसे” पंच बंधु” का नाम दिया गया इसके अंतर्गत एक शिक्षक और 5 छात्र और छात्राओ द्वारा पौधा लगाया गया

और आगे भी उनसे प्रण लिया गया कि वह उस पौधे की देखभाल करेंगे।

इसमें शिक्षकों को इसीलिए जोड़ा गया था कि वह उसके संरक्षण छात्रों की मदद से करेंगे।

कार्यक्रम में राजेंद्र रुक्मणी, सरिता सोलंकी, सुनील सोलंकी,  सुनीता रावत , राकेश बिष्ट , दरबान सिंह भंडारी,  नत्थी लाल मैठानी , नीतू सिंह,

अनीता बडोनी,डॉ भारती यादव , पुष्पा चौहान, राकेश सिंह , महेंद्र सिंह गुसाईं,  भुवन चंद पुरोहित, अनिरुद्ध मंमगाई , उदय चंद आदि उपस्थित रहे।

About The Author