हरिद्वार में दुर्गा अष्टमी अध्यात्म के साथ मनाई गई
तीसरे-बुधवार को पूरे देश में दुर्गा अष्टमी के गंतव्य पर कन्याओं का पूजन किया गया, इस अवसर पर घर-घर में कन्या का पूजन के बाद उन्हें भोजन कराएं उपहार पंजीकृत किए गए
सामाजिक संस्था गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने भी परिवार सहित दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन किया।
खास खबर- हरिद्वार की कुलदेवी माया देवी में माथा टेकने आए बड़ा बैडमिंटन स्टार के पिता
धार्मिक विधि विधान के साथ कन्याओं के पैर पखारे फिर उनके तिलक गए
कमल खड़ संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि वे इस साल नवरात्र को नारी सम्मान के रूप में मनाते हैं
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहल के बाद उन्होंने यह कदम उठाया
कमल ने बताया राज्य सरकार का यह पहला महिला सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगा
More Stories
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल