DM हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने दिखाया सिंघम स्टाइल, ताबड़तोड़ छापेमारी
Haridwar। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह का सोमवार को सिंघम स्टाइल देखने को मिला।
खास खबर धामी सरकार ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा, जल्द होगी भर्ती
जिलाधिकारी ने अपने छापेमारी की कार्यवाही की शुरुवात मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय से की जिसके बाद उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय बेसिक तथा माध्यमिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
अलग अलग विभागों में निरक्षण के दौरान गैरहाजिर पाए गए अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश डीएम ने दिए।
डीएम के इस औचक निरीक्षण में कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक वैद्य, प्रधान सहायक दीपक सैनी, ड्राइवर मनवर सिंह नेगी तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेसिक/माध्यमिक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश मैथानी अनुपस्थित पाए गए।
वही आपदा प्रबंधन विभाग में सुबह 10:25 बजे निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव उप्रेती अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए सही अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
More Stories
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल
Swami Yatishwranand- जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, न्याय प्रक्रिया की उठी आवाज