हरिद्वार। DAV उत्तराखंड ने DAV नेशनल खेलो में अपना जलवा कायम रखा है। दो दिसंबर से चार दिसंबर तक नोएडा में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर की 18 प्रदेशों की टीमों ने प्रतिभाग किया ।
बैडमिंटन के 14 वर्ग आयु वर्ग में डीएवी उत्तराखंड में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया ।
यह भी पढ़ें – ODF की हकीकत खोली पत्रकार ने तो मच गया हड़कंप
जिसमें DAV उत्तराखंड की टीम से अभिन्य सिंह नेगी, तनिष्क अरोड़ा अभय ने प्रतिभाग़ किया। DAV उत्तराखंड की टीम ने अपने पहले मैच में जहां पंजाब को 2- 0 से हराया जबकि दूसरे मैच में तमिलनाडु को भी 2- 0 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
जहां DAV उत्तराखंड छत्तीसगढ़ से 0- 2 से हार गई। जिसके बाद ब्रोंज मेडल के लिए उनका मुकाबला दिल्ली के साथ हुआ और उत्तराखंड डीएवी की टीम ने पहला सिंगल्स ओर दूसरा डबल्स जीत कर सीधे सेटों में दिल्ली को 2- 0 से हराकर ब्रोंज मेडल हासिल किया।
उत्तराखंड की ओर से तनिष्क अरोड़ा, अभिन्य सिंह नेगी और अभय ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को ब्रोंज मेडल दिलाया।
DAV हरिद्वार में 6 और 7 क्लास में पढ़ने वाले अभिन्य सिंह नेगी और तनिष्क अरोड़ा के शानदार प्रदर्शन को लेकर DAV हरिद्वार के प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और उन्होंने कहा कि बच्चों ने बहुत कम समय में अपने खेल की तैयारी कर राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन किया है जिसके लिए वे ओर उनके कोच बधाई के पात्र है।
More Stories
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो
हरिद्वार नगर निगम की सबसे हॉट सीट बनी वार्ड नम्बर 19