December 30, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Dipak Rawat: NH के सुस्त पड़े कामो को देख कर हुए आग बबूला

कुमाऊँ कमिश्नर Dipak Rawat ने अधिकारियों को दी डेडलाइन

सोमवार को कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों पर जमकर बरसे।

वीएक्स कार्यों की धीमी रफ्तार को देखते हुए उन्होंने इसे पूरा करने के लिए निश्चित समय दिया।

 

NH की अभी तक चलाई गई गतिविधियों की जानकारी लेते हुए दीपक रावत ने अधिशासी अभियंता एचसी पाण्डे से यातायात सुगम रूप से सुचारू करने हेतु आगामी 12 अप्रैल तक हरहाल मे नवनिर्मित पुल का निर्माण पूर्ण कर लिये जाने के निर्देश दिये।

उन्होने जनसामान्य की सुविधा को मद्देनजर रख दोनों ओर से निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ चलाये जाने के निर्देश दिये।

उन्होने पेयजल विभाग के अधिकारियों को 30 मार्च तक पेयजल लाइन हरहाल मे शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

बताया गया कि पुल निर्माण मे बीएसएनएल एवं आइडिया की संचार लाइनों को हरहाल मे 31 मार्च से पूर्व शिफ्ट कर दी जाए।

तथा 31 मार्च को पुराने पुल को गिराया जायेगा तथा 31 मार्च से दिन-रात पुल निर्माण का कार्य तेजी से कराया जाए।

उन्होंने यात्रा सीजन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक रूप से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके उपरान्त आयुक्त  रावत ने भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर रानीबाग के पास निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया।

उन्होने लोनिवि केे अभियंताआंे से पुल निर्माण के सम्बन्ध मे आवश्यक जरूरी जानकारी प्राप्त की।

अधिशासी अभियंता लोनिवि एमएमएस पुण्डीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व से संचालित पुल की चैडाई 4.5 मीटर थी, जबकि नये पुल की चैड़ाई 7.5 मीटर निर्धारित की गई है।

About The Author