January 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Cm dhami and his cabinet celebrated egas at cm house

इगास पर सीएम धामी और उनकी कैबिनेट ने जमकर खेला भैलो

देहरादून- उत्तराखंड के लोकपर्व इगास पर्व (बूढ़ी दिवाली) पर सीएम पुष्कर  सिंह धामी और उनकी कैबिनेट जमकर झूमी और भैलो खेला.

खास खबर- टेनिस खिलाडी आंद्रे अगासी ने सीएम धामी को बताया उत्तराखंड प्रोजेक्ट 

सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों सहित सांसद भी मौजूद रहे।

Cm dhami and his cabinet celebrated egas at cm house इस अवसर सीएम धामी और उनके मंत्रियों ने भैलो खेला और सभी प्रदेशवासियों को इस लोकपर्व की बधाई व शुभकामनायें दी।

साथ ही कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस लोकपर्व पर राजकीय अवकाश घोषित करने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की अपनी संस्कृति के कारण एक अलग पहचान है

लेकिन वर्तमान में हम कहीं ना कहीं अपनी संस्कृति व लोकपर्व को भूलते जा रहे है

अपने परंपराओं और संस्कृति को बचाने की जिम्मेदारी हमारी नई पीढ़ी की है,

ऐसे में अपनी संस्कृति, रीति रिवाज और परंपराओं को संजोय रखने के लिए हमें कई अहम कदम उठाने की जरूरत है ताकि हम अपनी अलग पहचान कायम रख सकें।

About The Author