May 6, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Case ragistered against those men's viral videos in Kedarnath Dham

Kedarnath Dham युवाओं को डांस करना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से धाम से जुडे़ कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

इन वायरल वीडियो के कारण धाम की पवित्रता पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

कभी कोई धाम में हुड़दंग मचाते हुए पकड़ा जा रहा है तो कभी कोई मंदिर के आगे से नारे लगाते हुए तो कभी कोई लाइन के बीच घुसकर अराजकता फैला रहा है।

अब धाम से एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर के पीछे कुछ लोग डी0जे0 बजाकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Case ragistered against those men's viral videos in Kedarnath Dham पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मन्दिर के पीछे के हिस्से में डी0जे0 बजाकर नाचने सहित हो-हल्ला कर रहे हैं।

इस वायरल वीडियो को लेकर आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि यह वीडियो एक मई की रात्रि यानि केदारनाथ धाम मन्दिर कपाट खुलने से एक दिवस पहले का है।

मामले में बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग में तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 08/2025 धारा 298 भारतीय न्याय संहिता (धार्मिक व पूजा स्थल को अपवित्र करना) सम्बन्धी अभियोग इन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियोग की विवेचना प्रचलित है।

 

About The Author