रुद्रप्रयाग — मयाली तिलवाड़ा मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई .
कार में पांच लोग सवार थे जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए.
SDRF टीम को देर रात्रि थाना अगस्त्यामुनी से सूचना प्राप्त हुई कि मयाली तिलवाड़ा के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट अग्स्त्यामुनी से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि उक्त वाहन ऑल्टो जिसकी वाहन संख्या HP 12 K 4864 है जिसमे 05 लोग सवार थे
जो मयाली से पैखाल की ओर आ रहे आ रहे थे तिलवाड़ा से थोड़ी दूर आगे जाकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
जिससे वाहन में सवार 04 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति को मौके पर मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में त्वरित रेस्क्यू कर उक्त वाहन में सभी घायलों को मुख्य तक लाया गया
प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके पश्चात मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब