December 5, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Garima Joshi ownered by uttrakhand speekar Ritu Khanduri

पहाड़ की बेटी ने किया देश का नाम रोशन,किया गया सम्मानित

Garima Joshi ownered by uttrakhand speekar Ritu Khanduri

देहरादून।  इटली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में रजत और कांस्य पदक जीतने वाली

गरिमा जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण से देहरादून में उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गरिमा जोशी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

बता दें कि इटली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता के भाला फेंक में गरिमा ने रजत और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता था।

इटली में पदक जीतने के बाद गरिमा ने एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

द्वाराहाट के छतगुल्ला की रहने वाली धाविका गरिमा कुछ साल पहले एक दुर्घटना में घायल हो गई थीं।

अब वे व्हील चेयर के सहारे तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं।

गरिमा उत्तराखंड से एकमात्र एथलीट थीं जिनका इटली ग्रांड प्रिक्स के लिए चयन हुआ था।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गरिमा जोशी के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है.

उन्होंने कहा कि गरिमा जोशी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में रजत और कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.

इस अवसर पर गरिमा जोशी के पिता एवं कोच भी मौजूद थे|

About The Author