Cabinet minister Rekha Arya write letter तो Dm Haridwar
EVM मामले में रेखा आर्य ने डीएम हरिद्वार को लिखा पत्र
देहरादून। हरिद्वार में ईवीएम को लेकर कैबिनेट मंत्री ने हरिद्वार डीएम को लिखा पत्र।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पिछले दीनी हरिद्वार के दौरा किया था।
जिसमके उन्होंने राजकीय बाल संरक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया था।
उन्होंने अपने इन निरीक्षण में पाया कि चुनाव के वक्त प्रयोग में लाई गई ईवीएम मशीनों को अभी भी राजकीय बाल गृह के भूतल पर रखा गया है , जिससे वहां रह रहे बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ईवीएम के चलते बाल गृह में रह रहे बच्चों को हो रही परेशानी के चलते मंत्री ने पत्र लिखा।
रेखा आर्या ने अपने पत्र में Dm Haridwar से कहा कि बाल गृह का परिसर दोनो तरफ से लॉक होने के कारण वहां बंदीगृह जैसी प्रकट हो रही है ।
बाल गृह के प्रथम तल पर सिर्फ 5 कमरें ही हैं जिस कारण वहां निवास कर रहे बच्चों के लिए क्लासरूम,म्यूजिक रूम आदि का पृथक रूप से प्रबंध नही किया जा सकता ।
अपने पत्र के माध्यम से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बाल गृह के भूतल पर एक हॉल है, जिसमें कि 50से 60 बच्चे एक साथ रह सकते हैं, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी सभी बच्चों पर निगरानी रखी जा सकती है ।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि भूतल पर रखी गई।
चुनाव के दौरान की ईवीएम मशीनों के कारण बच्चों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए भूतल में रखी गईं ईवीएम मशीनों को कहीं अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए।
More Stories
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग
NH 74 Scam – घोटाले का जिन्न बाहर, PCS अधिकारी के घर पर ED का छापा