December 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Raod accident happened in narsan bordar Haridwar manny injured

तेज रफ़्तार का कहर -चैक पोस्ट में जा घुसी बस

Black Saturday two raod accident happened in haridwar and masuree 6 dead-manny-injured

 

हरिद्वार। Black Saturday हरिद्वार मसूरी में हुई दो बड़ी घटना में 6 लोगों की।मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मसूरी के झड़ी पानी के पास देहरादून नंबर की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश के 6 युवक युवतियां सवार थी।

ख़ास खबर – चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन को लेकर सराही बड़ी खबर

बताया जा रहा है की सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Bkack Saturday two raod-accident-happened-in-haridwar and masuree 6 dead-manny-injuredदूसरी ओर रुड़की के नारसन में बड़ा हादसा होते होते तल गया।

शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर फूल स्पीड में आ रही प्राइवेट बस ने Police check Post में जा घुसी।

सुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे है। जबकि चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है की बस दिल्ली से हरिद्वार आ रही थी और तीज गति के कारण ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस चैक पोस्ट में जा घुसी।

उस समय बस में कई यात्री सवार थे जिन्हे बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।

स्थानीय लोगों की मदद से चैक पोस्ट में फेस होमगार्ड को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

घटना के बाद से ही बस का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से रास्ता खोलने का काम किया और घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सालय भेज दिया गया है।

दुसरी ओर मसूरी में भी बड़ा हादसा हो गया जिसमे 6 लोगों की मौत बताई जा रही है।

मसूरी के जड़ी पानी देहरादून रोड पर दर्दनाक हादसा देहरादून नंबर फोर्ड एंडेवर कर हादसे का शिकार हो गई।

बताया जा रहा है कि गाड़ी एक रोड से दूसरी रोड में जा गिरी जिसमें बैठे 6 सवार चार लड़के दो लड़कियां सवार थे।

जानकारी के अनुसार ये लोग देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश के बताए जा रहे हैं।

गाड़ी में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

About The Author