देहरादून- उत्तराखंड के चुनावी महासमर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग को तेज कर दिया है।
सोमवार को कांग्रेस ने जंहा अपने चुनावी अभियान का आगाज किया तो बीजेपी ने उस अभियान पर पलटवार कर दिया।
कॉंग्रेस के आज से शुरू चुनावी कैम्पेन पर सवालिया निशान लगाते हुए भाजपा ने कहा कि जिस पार्टी के मुख्यमंत्री खुले आम कैमरे पर उत्तराखंड को लूटने का लाइसेन्स देते पकड़े गए हों वह अब बड़ी बेशर्मी से ‘चार धाम चार काम’ के नारे दे रहे हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने आरोप लगाया कि कॉंग्रेस के जो प्रवासी नेता अपने घोषणापत्र में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने, बेहतर स्वास्थ्य सुविदा, रोजगार वृद्धि और अन्य हवा हवाई दावे कर के गए हैं, उन्हे सबसे पहले इन तमाम वादों को सबसे पहले अपने-अपने राज्य की कॉंग्रेस सरकारों में लागू करके दिखाना चाहिए।
वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनावी कैंपन अभियान की शुरुआत करने के साथ ही चुनावी गीत भी लॉन्च किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर विकास को लेकर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने बीजेपी के तीनों मुख्यमंत्रियों को अद्भूत नमूना बताया।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो