न्याय ,ब्लॉक ,जिला और राज्य स्तर पर होंगे आयोजन
देहरादून. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित भवन में आगामी खेल महाकुंभ को लेकर पत्रकार वार्ता आहूत की।
पत्रकारों से बातचीत में खेल मंत्री ने बताया कि इस वर्ष खेल महाकुंभ का आयोजन 2 अक्टूबर से शुरू होगा जो कि 25 जनवरी तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ का आयोजन न्याय ,ब्लॉक,जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है ।
पंजीकरण ग्राम पंचायतों, प्राथमिक विद्यालयों, जूनियर हाईस्कूल,माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज ,युवा कल्याण,खेल ,शिक्षा कार्यालयों में कराया जा सकता है,
पंजीकरण फार्म भी उक्त कार्यालयों/संस्थानों से प्राप्त किए जा सकते हैं।
खेल महाकुम्भ 2022 का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022,
विकासखण्ड स्तर पर 20 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2022, जनपद स्तर पर 09 नवम्बर से 27 नवम्बर तथा राज्य स्तर पर
05 दिसम्बर 2022 से 25 जनवरी 2023 के मध्य कराया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम,
द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के अतिरिक्त सीएसआर के अन्तर्गत विशेष पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस वर्ष खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत राज्य के पारम्परिक खेलों जिनमे मुर्गा झपट,
अड्डू ,गुल्ली डंडा, रस्सा कस्सी आदि शामिल हैं को भी पुनर्जीवित किया जाएगा
जिन्हें की शो मैच के रुप में आयोजित किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खेल महाकुम्भ में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित हो सके
इसके लिए पंजीकरण फार्म चिन्हित स्थलों पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।


More Stories
UPNL कर्मियों को लेकर उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला
Haridwar Ardhkumbh 2027 को लेकर भगत दा का बड़ा बयान
Guru Teg Bahadur Singh 350 वी जयंती पर जुटी बड़ी हस्तियां