देहरादून- विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को सौंप दी गई है.
रिपोर्ट मिलने के बाद अब गेंद स्पीकर के पाले में है. रिपोर्ट के आधार पर क्या कार्यवाही होती है यह दिलचस्प होगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थी.
गुरुवार देर रात्रि देहरादून उनके शासकीय आवास पर पहुंचने पर जांच समिति द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंप दी गई है.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया ,
एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे| विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट का अध्ययन कर कारवाही की जाएगी.
जानकार मानते है कि इस मामले में शुक्रवार कोबड़ा फैसला लिया जासकता है.
More Stories
PP के संत बनने से अखाड़ा नाराज, बनाई जांच समिति
कुंभ के शाही स्नान से भी हटेगा शाही शब्द, कवायद शुरू
भाजपा नेता ने बहादराबाद Toll Plaza को लेकर खड़े किए सवाल