Chandi Devi Mandir के महंत रोहित गिरी के जेल जाने के कुछ दिन बाद ही महंत की ताजपोशी कर दी गई।
शुक्रवार को सुबह कुछ संतों की उपस्थिति में मंदिर के नए महंत भवानी नंदन गिरी का पूरे विधि विधान के साथ पट्टाभिषेक किया गया।
यह भी पढ़ें – महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी के बाद नए महंत की ताजपोशी के पीछे क्या है राज?
बता दे कि गुरुवार को मां चंडी देवी परमार्थ ट्रस्ट की आजीवन ट्रस्टी गीतांजलि गिरी ने अपने बेटे के साथ मिलकर मंदिर परिसर का औचक निरीक्षण किया था।
जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर कई तरह की कमियां पाई गई थी।
हरिद्वार। शुक्रवार को चंडी देवी मंदिर के नए महंत के रूप में भवानी नंदन गिरी का पट्टा अभिषेक पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया गया।
जिसके बाद चंडी देवी मंदिर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अब नए महंत भवानी नंदन गिरी के कंधों पर होगी।
आपको बता दें कि भवानी नंदन गिरी मां चंडी देवी परमार्थ ट्रस्ट की आजीवन ट्रस्टी गीतांजलि गिरी और महंत रोहित गिरी का बेटा है।
अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी सहित कई संतों के सानिध्य में चंडी देवी के नए महंत को गद्दीनशीं किया गया।
नई जिम्मेदारी लेने के बाद महंत भवानी नंदन गिरी ने कहा कि सिद्ध पीठ पर जिस परम्परा के तहत उनके पूर्वज मां की सेवा सेवा करते आए है वे उसी विधान के साथ चलेंगे।
महंत ने सभी संतों का आशीर्वाद देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को मां चंडी के दरबार में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए वे प्रसार करते रहेंगे।
बाबा हठयोगी ने कहा कि महंत रोहित गिरी के खिलाफ षड्यंत्र हुआ है जिससे इस सिद्ध पीठ की व्यवस्थाओं को खुर्द बुर्द किया जा सके।
इस साजिश को नाकाम करने के लिए नए महंत को जिम्मेदारी देना सराहनीय कदम है।
जिसके लिए वे नए महंत नंदन गिरी के साथ है। इस अवसर पर महंत राजेंद्र दास, रामविशाल दास सहित अनेक संत एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
More Stories
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
Dharali Apada राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि की शानदार पहल
Swami Yatishwranand- जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, न्याय प्रक्रिया की उठी आवाज