HARIDWAR- गुरुवार को भाई बहन के प्रेम का पर्व भैया दूज की पुरे देश में धूम रही.
बहनो ने अपने भाइयों को तिलक लगा कर उनकी मंगल कामना की.
छोटे बड़े हर आयु वर्ग के लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ त्यौहार मनाया.
हरिद्वार के भभूतवाला बाग की शिवलोक कॉलोनी निवासी ख़ुशी ने भी अपने भाई अंश को तिलक लगा कर भैया दूज का पर्व मनाया.
खास खबर – भाई दूज पर ही क्यों बंद होते हैकेदरनाथ के कपाट, जानिए वजह
माना जाता है कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, भाई दूज के दिन अगर भाई यमुना नदी में स्नान करते हैं,
तो उन्हें यमराज के प्रकोप से मुक्ति भी मिलती है। वहीं पौराणिक कथाओं के अनुसार,
इस दिन भाई यमराज ने अपनी बहन यमुना को वरदान दिया था, जिसके बाद से कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाई दूज मनाया जाने लगा
भैया दूज की कहानी
भाई दूज का त्यौहार हर वर्ष दीपावली के दो दिन बाद तीसरे दिन मनाया जाता है।
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को ही यमुना ने यमराज को तिलक भोजन कराया था और वर मांगा था
जिसे यमराज ने स्वीकार कर लिया था इसीलिए भाई दूज का त्यौहार हर वर्ष इसी दिन मनाया जाता है।
इस पर्व को यम द्वितीया भी कहते हैं।


More Stories
NDCT नियम में हुए बदलाव से फार्मा उद्योग को मिलेगी नई ऊर्जा
उपलब्धि – हवाई सेवाओं के क्षेत्र में भी उत्तराखंड का डंका
बबीता शर्मा को सुभाष घाट व्यापार मंडल की जिम्मेदारी