September 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

एलोपैथी पर बाबा के बिगड़े बोल, हर साल मर रहे करोड़ों लोग

Baba Ramdev comment on martyrdom on border and Allopaithy

 

हरिद्वार।

चिकित्सा की स्वाधीनता का आंदोलन होगा ओर भी मुखर

चिकित्सा की स्वाधीनता का बहुत बड़ा सपना अभी बाकी है क्योंकि एलोपैथी की जहरीली दवाइयां खा खा कर हर साल करोड़ों लोगों की मौत हो रही है।

हमने दुनिया का हमने दुनिया का इतिहास पड़ा है कि ब्रिटिश ने अपना साम्राज्य स्थापित करने के लिए 10 करोड़ से भी अधिक लोगों की हत्या करवाई।

सुने क्या बोले बाबा

 

बाबा रामदेव ने कहा कि इस्लाम के नाम पर लेनिन और मां क्रांति के नाम पर भी करोड़ों लोगों की मौत हुई।

बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि इसी तरह करोड़ों लोग जहरीले सिंथेटिक दवाइयां खा खा कर मार रहे हैं।

उन्होंने चिकित्सा की स्वाधीनता का आंदोलन पतंजलि वैलनेस योग ग्राम निरामयम अभियान को और मुखर किए जाने की बात कही।

शहादत पर बाबा ने सरकार को दिखाया आईना 

रामदेव ने सरहदों पर हो रही शहादत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरहदों पर शहादत का सिलसिला चल रहा है यह किसी भी समर्थ देश के लिए शोभनीत नहीं है।

हमे इसे रोकना होगा या फिर एक सिर के बदले 10 सर काटने का समर्थय भारत में है और वो दिखाना भी चाहिए।

जो बंगलादेश, श्रीलंका में हुआ वो वैश्विक ताकते इस तरह का षड्यंत्र करते रहेंगे आगे भी करेंगे।

भारत को इतना शक्तिशाली बनाना है कि इस तरह के षड्यंत्र को रोक सके।

बाबा रामदेव ने Bangaladesh में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर हिंदुओ पर अत्याचार नही रुका तो यह भविष्य के लिए सही नही होगा।

बाबा रामदेव ने जातीय गणना पर बोलते हुए कहा कि सड़क से लेकर ससद तक जातीय और मजहबी उन्माद पैदा करना गलत है, देश को इनसे बचना है।

बाबा रामदेव 15 अगस्त पर झंडा रोहन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

About The Author