Arihant group of Colleges – दीपावली मेले में छात्रों के पोस्टर और रंगोली रही सभी के आकर्षण का केंद्र
दीपावली केवल दियों का नहीं रिश्तों, उत्साह और उमंग का है त्यौहार – दीपक
हरिद्वार। अरिहन्त ग्रुप ऑफ कॉलेज, शान्तरशाह हरिद्वार में दीपावली मेले का आयोजन किया गया है।
दीपावली मेले के आयोजन पर छात्र/छात्राओं बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता,
यह भी पढ़ें – स्कूल कॉलेज में दीपावली मेले की धूम, छात्रों का धमाल
रंगोली प्रतियोगिता तथा अनेक प्रकार के व्यंजन तथा दीपावली के लिये अनेकों प्रकार के दीपक, पोस्टर आदि की स्टॉल लगाई गयी।
Arihant group of Colleges इस अवसर पर सस्थान के सचिव डा० दीपक जैन ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी ओर प्रतिभागी विजेताओं को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर दीपक जैन ने कहा की दिवाली बस एक त्योहार नहीं, भारत की आत्मा का उत्सव है। केवल दीयों का नहीं, करोड़ों उम्मीदों, रिश्तों और स्नेह का उत्सव है।
भारत की संस्कृतियों, परंपराओं और विविधताओं को जोड़ने वाला उत्सव है। क्योंकि ये एक दिवाली देश के अलग-अलग हिस्सों, संप्रदायों में अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है।
डॉ पवन मलिक ने कहा दिवाली, रोशनी का त्योहार, बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है।
कनिका जैन ने कहा की इस दिन दीपक केवल घरों को सजाने के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन के एक गहन सत्य को संप्रेषित करने के लिए भी जलाए जाते हैं – जब भीतर का अंधकार ईश्वर के प्रकाश से दूर हो जाता है।
मेले में सभी ने खरीदारी की व आन्नद लिया। इस अवसर संस्थान के निदेशक अजय कुमार, प्राचार्य डा० पवन मलिक, रामगोपाल कटारिया, राकेश जांगिड, टीना मलिक, पूजा विष्ट, अजय कुमार रजनी, रिचा चौहान, श्रवण पाल, यशिका बक्शी आदि उपस्थित रहे


More Stories
करौली शंकर महादेव – पूर्णिमोत्सव के समापन पर दिखा साधकों का उत्साह
पहाड़ मैदान के मुद्दे पर राजनीति करने वाले नेताओं को सबक सिखाने की तैयारी
मिश्री मठ में पूर्णिमाउत्सव पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब