January 24, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

हरिद्वार ग्रामीण- कांग्रेस को बड़ा डेंट दे गए अंसारी बंधु

हरिद्वार- हरिद्वार की ग्रामीण सीट पर स्वामी की बादशाहत को टक्कर दे रही कांग्रेस पर उसके अपने ही सिपाही डेंट पहुंचाने में तुले हुए है।

शनिवार को कांग्रेस के समर्पित रहे अंसारी बंधुओं ने कांग्रेस को बाय बाय कर दिया।

पार्टी से जाना इतना दुखदाई नही था उनके आरोपों से कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए।

टिकट ना मिलने से नाराज कांग्रेसी अंसारी बंधु ने पार्टी से दिया इस्तीफा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य हनीफ अंसारी और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम अंसारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

उनके दर्जनों समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान अंसारी बंधुओ ने इसकी घोषणा की।

हनीफ अंसारी ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हरिद्वार जिले की कई विधानसभाओं पर टिकट वितरण में अनियमितता बरती है।

स्थानीय नेताओं पर भरोसा न करके बाहरी नेताओ को टिकट दिया गया है।

साथ ही आरोप लगाया कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से चुनाव हारने के बाद हरीश रावत ने यहाँ झाँक कर नही भी नही देखा इसलिए पार्टी की नीतियों से तंग आकर उन्होंने इस्तीफा दिया है।

About The Author