December 30, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Actress Urmila Sonkar alleged ex BJP Mla in Haridwar

Ex BJP MLA – उर्मिला के नए वीडियो ने मचा दिया हंगामा

हरिद्वार। भाजपा के पूर्व विधायक ओर उनकी शिष्या उर्मिला के बीच क्या सब कुछ ठीक नही चल रहा है।

सोशल मीडिया में वायरल हो तहे उर्मिला के नायर वीडियो को देख कर तो यही लग रहा है।

खास खबर – यंहा डीएम को नही बख्शते, लेनी पड़ी उन्हें भी ओवर रेट की शराब

ज्वालापुर से भाजपा कर पूर्व विधायक और सुरेश राठौर ओर उनकी शिष्या उर्मिला सनावर के एक नए वीडियो ने फिर से हंगामा मचा दिया है।

इस वीडियो में उर्मिला सुरेश राठौर पर गाड़ी छीन लेने का आरोप लगा रही है।

देखें वीडियो में उर्मिला के गंभीर आरोप

एक ओटो में सफर करते हुए बनाये गैर इस वीडियो में अभिनेत्री उर्मिला अपना पूरा नाम उर्मिला सुरेश राठौर बताते हुए अपने को पूर्व विधायक की पत्नी बता रही है।

वीडियो में उर्मिला आगे आरोप लगते हुए कहती है कि सुरेश पर कई गंभीर आरोप लगा रही है।

उर्मिला पूर्व विधायक पर दोहरी जीन्दगी जिने का आरोप लगाते हुए उनके साथ हर में जीने की बात कर रही है।

बता दे कि इससे पहले जब उर्मिला सनावर का नाम पूर्व विधायक के साथ जोड़ा गया था तब सुरेश राठौर ने उन वीडियो को फिल्मी सीन बताते हुए उर्मिला को अपनी मुख्य सेविका घोषित कर दिया था।

जिसके बर्फ से उर्मिला लगातार सोशल मीडिया पर अपने ओर पूर्व विधायक के साथ के रिश्ते को उजागर करती रही है।

 

पूर्व विधायक सुरेश राठौर की सफाई

Ex बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जब साइको हो जाता है तो उसका इलाज भी किया जाता है। उनहोनर कहा कि वे दिल्ली से वापस लौट रहे है और हरिद्वार आने के बाद इस मामले में कानूनी सलाह लेकर आगे कदम बढ़ाया जाएगा।

 

About The Author