ACS Radha Raturi review meeting with chardham’s tour opraters and hotelian
देहरादून- चार धाम यात्रा शुरू होने में भले ही अभी कुछ समय बाकी हो बावजूद इसके उत्तराखंड सरकार तैयारियों में जुटी हुई है
50 साल आए रिकॉर्ड यात्रियों को लेकर उत्साहित उत्तराखंड शासन इस बार अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद कर रही है.
गुरुवार तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 200000 से अधिक लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है.
चार धाम की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा से जुड़े होटल व्यवसायियों, तीर्थपुरोहित समाज व टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक आयोजित की गई।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले वर्ष चारधाम यात्रा में जितनी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे थे, इस बार उससे अधिक आने की संभावना है, लिहाज़ा सरकार हर स्तर पर तैयारियों की समीक्षा कर रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने से पहले बिजली- पानी की व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाए।
अपर मुख्य सचिव ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और भी सुलभ बनाए जाने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर पूरे देश में सकारात्मक संदेश जाए उस दिशा में हम सबको को सामूहिक प्रयास करना होगा।
उन्होंने कहा कि देश दुनिया में हमारे प्रदेश की छवि पर्यटन प्रदेश कि रूप में है ऐसे में हम सबको को इस बात को ध्यान रखना होगा कि जो भी यात्री प्रदेश में आए वह एक अच्छा अनुभव लेकर वापस जाए।
2 लाख से अधिक लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने कहा जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए गुरुवार तक 2 लाख 12 हज़ार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।
चारधाम यात्रियों को पंजीकरण के लिए 65 दिनों का समय दिया गया है, इसके अलावा यात्रियों की सुविधा हेतु ऑन कॉल पंजीकरण और व्हास्ट्सएप्प के माध्यम से पंजीकरण की व्यवस्था भी लागू की गई है।
सचिव पर्यटन ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा के पंजीकरण के लिए और भी बेहतर और पारदर्शी व्यवस्था इस वर्ष लागू की जा रही है।
More Stories
PP के संत बनने से अखाड़ा नाराज, बनाई जांच समिति
कुंभ के शाही स्नान से भी हटेगा शाही शब्द, कवायद शुरू
IAS Transfers – हरिद्वार डीएम, सीडीओ सहित बदले गए कई जिलों के जिलाधिकारी