हरिद्वार। सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने पुरे परिवार के सामने जीवन यापन का सवाल खड़ा कर दिया है.
दरअसल बुधवार की देर रात अज्ञात मोटरसाइकिल सवार की चपेट में आने से साईकिल सवार की मौत हो गई.
मामले में हरिद्वार रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत कल रात सेक्टर 1 के पास एक बुलेट और साइकिल सवार की आपस में भिड़ंत हो गई थी,
जिसके चलते बुलेट सवार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था,साइकिल सवार को लोगों द्वारा हॉस्पिटल पर पहुंचाया गया था,
जानकारी के अनुसार कल के इस हादसे में साइकिल सवार की मृत्यु हो गई है,
बताया जा रहा है कि साइकिल सवार रमेश कुमार 40 वर्षीय शिवलोक कॉलोनी के पास भभूता वाला बाग का रहने वाला है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से तहरीर दी गई है,
इसके आधार पर जांच की जा रही है, अभी बुलेट सवार का पता नहीं चल पाया है उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आपको बता दे कि मृतक रमेश रंगाई पुताई का कार्य व दिहाड़ी मजदूर का कार्य किया करता है जबकि उसक पत्नि घरों में काम करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती थीं,
घटना में रमेश की मौत होने के बाद परिवार के सामने जीवन यापन का सवाल खड़ा हो गया है.
हालाँकि कालोनी के लोगो ने कहा माननीय विधायक मदन कौशिक से मिलकर परिवार के लिए मदद करने के लिए कहा जायेगा.
More Stories
Karnataka में भी उत्तराखंड का जलवा, मीनाक्षी नेगी बनी वन प्रमुख
पहाड़ियों पर मंत्री की टिपण्णी पर सदन में बवाल, विधायक ने फाड़े पर्चे
NCB Raid- इस कंपनी के तार जुड़े है विदेशों तक!