January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Aaganbadi workers get allowns month of July and August

आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों के जुलाई-अगस्त माह के मानदेय का हो गया भुगतान

आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों के जुलाई-अगस्त माह के मानदेय का पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान

47.11 करोड़ की राशि का सीधे आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों के खातों में किया गया भुगतान

देहरादून= शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों के जुलाई-अगस्त माह के मानदेय के भुगतान की जानकारी दी.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में कार्यरत करीब 35 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयां लाभान्वित होंगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों से यह अपील भी की

कि सभी कार्यकर्तीयां अपने मोबाइल नम्बर को अपने -अपने संबंधित बैंक एकाउंट से लिंक अवश्य करा लें

जिससे की उन्हें अपने हर माह के मानदेय की जानकारी मैसेज के जरिये प्राप्त हो सके।

कैबिनेट मंत्री नें कहा कि इस बाबत उन्होंने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियो /बाल विकास परियोजना अधिकारियो को निर्देशित किया है

उन्होंने कहा कि विभाग की लगातार यह कोशिस रहती है कि हमारी आंगनबाड़ी बहनों को समय पर मानदेय मिले

About The Author