रुद्रप्रयाग.सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए.
जानकारी के अनुसार नरकोटा में पुल की सटरिंग का काम चल रहा था. कि अचानक से उसकी सटरिंग टूट गई.
उस समय कई मजदुर वँहा काम कर रहे थे.जानकारी के अनुसार सटरिंग के निचे करीब 8 मजदुर दबे हुए थे.
आनन् फानन में एसडीआरएफ को सुचना दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों और
एसडीआरएफ की मदद से 6 लोगों को निकल लिया गया था.
SDRF टीम द्वारा दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया
उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया.
SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है।रेस्क्यू कार्य जारी है.
More Stories
HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे पास 3 करोड़ से ज्यादा का मिला राजस्व
Operation Sindoor की कामयाबी से उत्साहित हरिद्वार के संत
Chardham Yatra- व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री जी ने हरिद्वार में संभाला मोर्चा