January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

8 workers injured due to satring breaked

पुल की सटरिंग टूटने से 8 मजदुर दबे, SDRF ने चलाया रेक्स्यू

रुद्रप्रयाग.सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए.

जानकारी के अनुसार नरकोटा में पुल की सटरिंग का काम चल रहा था. कि अचानक से उसकी सटरिंग टूट गई.

उस समय कई मजदुर वँहा काम कर रहे थे.जानकारी के अनुसार सटरिंग के निचे करीब 8  मजदुर दबे हुए थे.

आनन् फानन में  एसडीआरएफ को सुचना दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों और

एसडीआरएफ की मदद से 6  लोगों को निकल लिया गया था.

SDRF टीम द्वारा दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया

उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया.

SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है।रेस्क्यू कार्य जारी है.

About The Author