रुद्रप्रयाग.सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए.
जानकारी के अनुसार नरकोटा में पुल की सटरिंग का काम चल रहा था. कि अचानक से उसकी सटरिंग टूट गई.
उस समय कई मजदुर वँहा काम कर रहे थे.जानकारी के अनुसार सटरिंग के निचे करीब 8 मजदुर दबे हुए थे.
आनन् फानन में एसडीआरएफ को सुचना दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों और
एसडीआरएफ की मदद से 6 लोगों को निकल लिया गया था.
SDRF टीम द्वारा दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया
उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया.
SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है।रेस्क्यू कार्य जारी है.


More Stories
हरिद्वार कुंभ 2027 व्यापारियों ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का सम्मान
ARTO Haridwar स्लीपर बसों पर बड़ी कार्रवाई: 10 बसें सीज़, 50 से अधिक का चालान
Bajrang Dal Haridwar शोभायात्रा पर हुए पथराव की उच्च स्तरीय जांच की मांग