10 women of uttrakhand will be awarded of Nanda Devi Bravery Award
देहरादून 30 अक्टूबर| इस वर्ष माँ नंदा देवी वीरता सम्मान पर्वतीय क्षेत्र की अंजान, अचिन्ही परंतु वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जा रहा है.
जिनके नाम की घोषणा आज चयन समिति की अध्यक्ष एवं विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की.
नंदा देवी वीरता सम्मान वितरण समारोह का अयोजन 1 नवम्बर को विधान सभा के प्रकाश पंत भवन सभागार में होगा.
विधान सभा अध्यक्ष ने बताया की इस बार पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में कार्यरत महिला समाज वीरांगनाओं को सम्मान दिया जा रहा है.
जिसमें प्रदेश के विभिन्न जगहों से 10 महिलाओं को चयनित किया गया है|
इन वीरांगनाओं को दिया जायेगा नंदा देवी वीरता सम्मान
पौड़ी से फ्लाइंग ऑफिसर निधि विष्ट, बागेश्वर की अनीता टमटा,
धारचुला की कलावती बडाल, चंपावत की तारा जोशी, कपकोट की तारा टाकुली,
तारा पांगती, पिथौरागढ़ से गीता देवी पांगती, बागेश्वर से आशा देवी, चंबा से निवेदिता पंवार, पिथौरागढ़ से सीता देवी बुरफाल


More Stories
Akums ने निभाई अपनी सामाजिक जिम्मेदारी, मदद के लिए बढ़ाए हाथ
Cm Dhami परिवार रजिस्टर की गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन
जगदीश स्वरूप आश्रम के मेडिकल कैंप में लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ