10 women of uttrakhand will be awarded of Nanda Devi Bravery Award
देहरादून 30 अक्टूबर| इस वर्ष माँ नंदा देवी वीरता सम्मान पर्वतीय क्षेत्र की अंजान, अचिन्ही परंतु वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जा रहा है.
जिनके नाम की घोषणा आज चयन समिति की अध्यक्ष एवं विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की.
नंदा देवी वीरता सम्मान वितरण समारोह का अयोजन 1 नवम्बर को विधान सभा के प्रकाश पंत भवन सभागार में होगा.
विधान सभा अध्यक्ष ने बताया की इस बार पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में कार्यरत महिला समाज वीरांगनाओं को सम्मान दिया जा रहा है.
जिसमें प्रदेश के विभिन्न जगहों से 10 महिलाओं को चयनित किया गया है|
इन वीरांगनाओं को दिया जायेगा नंदा देवी वीरता सम्मान
पौड़ी से फ्लाइंग ऑफिसर निधि विष्ट, बागेश्वर की अनीता टमटा,
धारचुला की कलावती बडाल, चंपावत की तारा जोशी, कपकोट की तारा टाकुली,
तारा पांगती, पिथौरागढ़ से गीता देवी पांगती, बागेश्वर से आशा देवी, चंबा से निवेदिता पंवार, पिथौरागढ़ से सीता देवी बुरफाल
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब