December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

10 women of uttrakhand will be awarded of Nanda Devi Bravery Award

उत्तराखंड की इन 10 महिलाओं को मिलेगा नंदा देवी वीरता सम्मान

10 women of uttrakhand will be awarded of Nanda Devi Bravery Award

देहरादून 30 अक्टूबर| इस वर्ष माँ नंदा देवी वीरता सम्मान पर्वतीय क्षेत्र की अंजान, अचिन्ही परंतु वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जा रहा है.

10 women of uttrakhand will be awarded of Nanda Devi Bravery Awardजिनके नाम की घोषणा आज चयन समिति की अध्यक्ष एवं विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की.

नंदा देवी वीरता सम्मान वितरण समारोह का अयोजन 1 नवम्बर को विधान सभा के प्रकाश पंत भवन सभागार में होगा.

विधान सभा अध्यक्ष ने बताया की इस बार पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में कार्यरत महिला समाज वीरांगनाओं को सम्मान दिया जा रहा है.

जिसमें प्रदेश के विभिन्न जगहों से 10 महिलाओं को चयनित किया गया है|

इन वीरांगनाओं को दिया जायेगा नंदा देवी वीरता सम्मान

पौड़ी से फ्लाइंग ऑफिसर निधि विष्ट, बागेश्वर की अनीता टमटा,

धारचुला की कलावती बडाल, चंपावत की तारा जोशी, कपकोट की तारा टाकुली,

तारा पांगती, पिथौरागढ़ से गीता देवी पांगती, बागेश्वर से आशा देवी, चंबा से निवेदिता पंवार, पिथौरागढ़ से सीता देवी बुरफाल

About The Author