हरीश रावत के आरोपों के बीच वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
देहरादून(अरुण शर्मा)। पोस्टल बैलेट को लेकर हरीश रावत के आरोपों में मंगलवार को एक नया मोड़ उस समय आया जब हरीश रावत ने पोस्टल बैलेट पर एक ही व्यक्ति टिक लगते हुए एक वीडियो वायरल हो गया।
हरीश रावत ने भी अपने शोसल मीडिया हैंडल से इसे शेयर करते हुए चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने का निवेदन किया।
देखें वायरल वीडियो
https://youtu.be/WLiBz95P4vU
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोस्टल बैलट को लेकर एक बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। हरीश रावत ने आर्मी के एक सेन्टर का वीडियो वायरल करके इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की बात कही है।
हरीश रावत के इस सनसनीखेज आरोप पर निर्वाचन आयोग क्या कार्यवाही करता है ये देखने वाली बात होगी। हरीश रावत ने वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करके कहा है कि एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं।
इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है।
यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है। उसका एक नमूना देखिए। क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा।
हरीश रावत के आरोपो के बीच भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर ही हार के बहाने ढूंढने के आरोप लगा दिया।
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के बाद से ही लगतार हार के बहाने ढूंढ रही है। हरीश रावत का नया फंडा भी इसी का एक रूप है।
More Stories
Assembly Election 2027 भाजपा ने खुद लिखी बदलाव की कहानी- राजीव
Uttrakhand Assembly – राज्य के 6 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त, 11 को नोटिस
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं