October 1, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Viral Audio - congress leader Virendra Rawat Audio viral with women

Viral Audio – कांग्रेसी नेता वीरेंद्र रावत की महिला के साथ बातचीत हो रही वायरल

Viral Audio – कांग्रेसी नेता की महिला के साथ वायरल ऑडियो पर राजनीतिक घमासान

Dehradun। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे और हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस ऑडियो में वीरेंद्र रावत महिला से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं

कुल 28 मिनट के इस ऑडियो में वीरेंद्र रावत और उसे महिला के बीच कई तरह की बातें हो रही हैं।

Viral Audio - congress leader Virendra Rawat Audio viral with women

आप भी सुने

वीरेंद्र रावत की महिला के साथ बातचीत

 

हालांकि ब्रेकिंग प्वाइंट इस ऑडियो की सत्यता की को प्रमाणित नहीं करता है

लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया में यह वीडियो चल रहा है वह कहीं ना कहीं कई सवाल भी खड़े कर रहा है हालांकि इस ऑडियो के आने के बाद वीरेंद्र रावत का कोई बयान अभी तक नहीं आया है

और ना ही यह पता चल पाया है कि आखिर यह महिला कौन है जो वीरेंद्र रावत से इस तरह से बात कर रही है।

About The Author