Uttrakhand have it’s own pavilion in Prayagraj Maha Kumbh
देहरादून। Prayagraj Maha Kumbh में उत्तराखंड का अपना अलग से पवेलियन होगा।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड को सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क आवंटित कर दी है।
यह भी पढ़ें – फूड लाइसेंस के नाम पर कर रहे थे दूसरा काम, पड़ा छापा तो निकली तीसरी बात
जिसमें उत्तराखंड राज्य का पंडाल सजेगा ओर यहां उत्तराखंड संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
भूमि आवंटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया है।
यही नहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने भी इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे थे कि महाकुंभ में देवभूमि की झलक देखने को मिलनी चाहिए,जिसे योगी जी ने साकार कर दिया है।
प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों के जोर पकड़ने के साथ ही उत्तराखंड में भी मेलार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ मेले में उत्तराखंड के पंडाल के लिए अलग से भूमि आवंटन का अनुरोध उत्तर प्रदेश सरकार से किया था
। सीएम धामी के आग्रह पर यह भूमि आवंटित कर दी गई है। प्रदेश सरकार इस पंडाल में मेलार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध करेगी।
पंडाल के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देश-दुनिया भर से आए मेलार्थियों को देखने को मिलेगी।
More Stories
Viral Video – वीडियो के बाद वार्ड 19 का मुकाबला हुआ रोमांचक
वार्ड 25 में दिख रहा अलग माहौल, मतदाता पूछ रहा प्रत्याशी से सवाल
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट