देहरादून-कांग्रेस ने जारी की दूरी लिस्ट, हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव, हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई को भी लैंसडौन से टिकट फाइनल कर दिया गया है।
रामनगर से हरीश रावत को टिकट दिए जाने के बाद रणजीत रावत के समर्थकों में कजसी नाराजगी देखी ज रही है।
हालांकि इस बात के पहले से ही कयास लागये जा रहे थे कि हरदा यंहा से चुनाव लड़ सकते है जबकि रणजीत रावत भी यंहा से तैयारी में जुटे थे।
अब उनको मनाने के लिए कांग्रेस नेता जुट गए है और उन्हें सल्ट से चुनाव लड़ाने को तैयार कर रहे है।
हालांकि अभी रणजीत रावत के समर्थक यहाँ निर्दलीय दम भरने को दबाव बनाए हुए है।
दूसरी लिस्ट में इन लोगों को मिला टिकट
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
*पेंडिंग-*
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल
More Stories
यहाँ फर्जी वोट डालने को लेकर हुआ हंगामा
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
पंजाबी महासभा का बड़ा ऐलान काँग्रेस को वोट देने की अपील