Haridwar । उत्तराखंड में भाजपा ने अपने जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
पहली बार जिलों को ही नए जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा जिले में ही की गई।
यह भी पढ़ें – धामी सरकार में बदल रहे मंत्री, ये नाम है चर्चाओं में
हरिद्वार से आशुतोष शर्मा को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
आपको बता दे कि हरिद्वार जिला अध्यक्ष की रेस में कई नाम चल रहे थे जिसमें वर्तमान महामंत्री आशुतोष शर्मा, योगेश चौहान, रीता चमोली प्रमुख रूप से शामिल थे।
हल्द्वानी में भाजपा संगठन ने एक बार फिर प्रताप बिष्ट को नैनीताल जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी आलाकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए नैनीताल जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं चमोली में भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।
भारत भूषण भट्ट को रुद्रप्रयाग का भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। पौड़ी से कमल किशोर रावत को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा
1.चंपावत= गोविंद सामंत
2.नैनीताल=प्रताप बिष्ट
3.देहरादून=सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
4.पिथौरागढ़=गिरीश जोशी
5.उद्यमसिंहनगर=कमल जिंदल
6.टिहरी=उदय सिंह रावत
7.बागेश्वर= प्रभा गड़िया
8.अल्मोड़ा= महेश नयाल
9.काशीपुर=मनोज पाल
10.पौड़ी=श्री कमल किशोर रावत
11.देहरादून ग्रामीण=मीता सिंह
12.ऋषिकेश=राजेन्द्र तड़ियाल
13.कोटद्वार= राजगौरव नोटियाल।
14.उत्तरकाशी=नागेंद्र चौहान
15.रूड़की=डॉ मधु
More Stories
इस युवा नेता को मिला “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” अवार्ड
Ambedkar Jayanti-संविधान के खिलाफ षड्यंत्र रच रही सरकार-चौधरी
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने