January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Umesh Kumar nomination as a independent candidate in Haridwar Loksabha

Haridwar Loksabha सीट से उमेश कुमार ने निर्दलीय भरा नामांकन

Umesh Kumar nomination as a independent candidate in Haridwar Loksabha

हरिद्वार। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश ने हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

खास खबर – नाराज नेताओं को मानने के लिए त्रिवेंद्र बनाया यह प्लान

रुड़की से रोड़ शो के साथ उमेश कुमार नामांकन के लिए रोशनाबाद मुख्यालय पहुंचे।

Umesh Kumar nomination as a independent candidate in Haridwar Loksabhaइस दौरान उमेश कुमार ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि दोनो पार्टियां हरिद्वार के साथ भेदभाव करती चली आ रही है।

दोनों ही पार्टियों ने नेता प्रवासी पक्षियों की तरह दिल्ली से उड़कर चुनाव में आते हैं और चुनाव जीतकर हरिद्वार की तरफ झांकते भी नहीं।

इतना ही नहीं उमेश कुमार ने हरीश रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी प्रवासी पक्षी बताया।

उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर वो चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत दर्ज करेंगे।

About The Author