हरिद्वार। कुंवर प्रणव सिंह चैपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली बार बोलते हुए कहा कि यह विवाद इतना बढ़ने के बजाय इसे रोका जा सकता था।
यह भी पढ़ें – उमेश – चैंपियन विवाद की मुख्य वजह क्या थी? चर्चा कुछ ये भी है
उन्होंने कहा कि यह विवाद उत्तराखंड की माथे पर एक कलंक है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे रावत का यह बयान राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा का विषय बना हुआ है।
आप भी सुने भाजपा सांसद का वायरल बयान
More Stories
Suresh Joshi का दावा – 2027 उत्तराखंड में भाजपा फिर बनाएगी सरकार
सीएम धामी का निर्णय साहसिक ही नहीं ऐतिहासिक – सुनील
Trivendra Singh Rawat धामी के फैसले पर हरिद्वार सांसद के घर पर जश्न