मंत्री जी ने पकड़ी रफ्तार, देहरादून के बाद टिहरी में समाज कल्याण विभाग जांची नाडी
दुरुस्त स्थानों पर शिविर लगा कर लोगों की समस्या का समाधान करने के दिए गए निर्देश
टिहरी गढ़वाल। बुधवार को उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद उत्तराखंड सुनील सैनी ने टिहरी गढ़वाल में समाज कल्याण विभाग की चल रही योजनाओं की स्थिति जानने के लिए समीक्षा की।
यह भी पढ़ें – देहरादून में राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारी के कसे पेंच
परिषद के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई इस समीक्षा बैठक में विभाग की योजना का लाभ दुरुस्त क्षेत्र के लोगों को भी मिले इस संबंध में निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रत्येक योजना के विषय एवं प्रगति के विषय में समीक्षा करते हुए सुनील सैनी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग जन सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सेवा का विभाग है।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए।

योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने बताया कि जिले में वृद्ध आश्रम निर्माण हेतु स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर लंबित है और नशा मुक्ति केंद्र के बारे में भी अवगत कराया गया।
परिषद के उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही शासन स्तर से इसे स्वीकृत करवा दी जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग के पास मुख्यालय में जमीन की उपलब्धता है जिसमें अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास खोलने की व्यवस्था की जा सकती है।
मंत्री जी द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जनपद के दूरस्थ स्थानों में समाज कल्याण विभाग व संबंधित विभागों से समन्वय बना कर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाए।
जिससे आमजन मानस की समस्या का समाधान मौके पर ही किया जा सके l पात्र व्यक्ति समाज कल्याण की वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन से वंचित है उनको समाज कल्याण की योजनाओं से अवश्य जोड़ा जाए।
बैठक में विजय कठेत मण्डल अध्यक्ष, रामलाल नौटियाल जिला उपाध्यक्ष, जयेन्द्र पंवार जिला कार्यलय सचिव, राजेन्द्र डोभाल मीडिया प्रभारी, पंकज वरवान कार्यकता, अजगर अली महामंत्री ,तौफीक अहमद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, राकेश लवली उपाध्यक्ष, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, सह समाज कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
राज्य मंत्री सुनील ने जाना समाज कल्याण की योजनाओं का हाल
Uttrakhand Election 2027- हरियाणा के पूर्व सांसद भड़ाना का हरिद्वार से चुनाव लड़ने का ऐलान
Congres ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग को लेकर दिखाया अपना दम