September 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand Congress: चुनाव में हार के कारणों की रिपोर्ट हुई तैयार

Uttrakhand Congress: चुनाव में हार के कारणों की रिपोर्ट हुई तैयार

देहरादून।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस में इन दिनों मंथन जारी है।

कांग्रेस हाईकमान ने पांच राज्यों में मिली हार की वजह तलाशने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी।

जिसमें अविनाश पांडे को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई।

दो दिनों तक देहरादून में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में हुई करारी हार की समीक्षा की। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में दो दिनों तक ये बैठक चली।

बैठक में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़े सभी जीते और हारे प्रत्याशियों से हार के कारणों पर फीडबैक लिया गया।

अविनाश पांडेय ने बताया कि हार की समीक्षा रिपोर्ट वो कांग्रेस हाईकमान को सौंपेंगे जिसके बाद निर्णय लिया जाना है।

कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जनता के बीच यहां के ज्वलंत मुद्दों को लेकर गई

लेकिन जनता का विश्वास हासिल करने में सफल नहीं हो पाई हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस का इस बार मत प्रतिशत और सीटें दोनों में इजाफा हुआ है।

अविनाश पांडेय ने बताया कि बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव और पंचायत चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई है, कांग्रेस सभी विधानसभाओं में जाकर आगामी चुनावों को लिए तैयारियां करेगी।

अविनाश पांडे ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा जाएगा।

अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में बहुत जल्द जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर एक बड़ा कार्यक्रम करने की भी बात कही।

अविनाश पांडे ने उत्तराखंड में मिली चुनावी हार में भितरघात करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही।

 

About The Author