Narendra Singh Negi performed in shivalik nagar palika Haridwar
हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में काँग्रेस ने ऐसा दांव मारा की भाजपा अपने असहज महसूस करने लगी है।
खास खबर – कुछ खास ही है भाजपा का संकल्पपत्र, देखें कैसे जोड़ा लोगों को
कांग्रेस ने प्रचार के लिए पद्मश्री सम्मानित और गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को मैदान में उतार कर भाजपा के खेमे में खलबली मचा दी है।
खलबली भी ऐसी की भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा को नरेंद्र मोदी याद आ गए।
दरअसल सोमवार को शिवालिक नगर के नवोदय नगर के धर्म धाद कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया।
यही नही नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से ईमानदार लोगों को आगे लाने की अपील भी कर डाली।
आप भी सुने नेगी के कार्यक्रम के बाद क्या बोले राजीव शर्मा
जिसके बाद शिवालिक नगर पालिका में चल रहे भ्रस्टाचार के खिलाफ चल रही हवा और तेज हो गई।
काँग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा इसे भ्रस्टाचार के खिलाफ़ अपनी लड़ाई बता रहे है और इसमें जनता के समर्थन की आहुति चाहते है।
इधर नेगी जी अपने गानों से भरस्टाचार पर हमला कर रहे थे तो उधर भाजपा के राजीव शर्मा काँग्रेस के सभी हतकंडो को बेकार बताते नजर आ रहे थे।
राजीव ने कहा कि काँग्रेस कुछ भी कर ले लेकिन जनता भाजपा के साथ है मोदी के साथ ओर विकास के साथ है।
लेकिन भरस्टाचार के सवाल पर राजीव उखड़ते हुए नजर आए।
More Stories
Viral Video – वीडियो के बाद वार्ड 19 का मुकाबला हुआ रोमांचक
वार्ड 25 में दिख रहा अलग माहौल, मतदाता पूछ रहा प्रत्याशी से सवाल
वार्ड नंबर 19 में रोमांचक हुआ मुकाबला, आरोप-प्रत्यारोप तेज