देहरादून- प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को अधिकारियों पर जमकर बरसे
मामला लोक कलाकारों के लंबे समय से लंबित चले आ रहे बिलों के भुगतान से जुड़ा हुआ था
दरअसल सतपाल महाराज अचानक से संस्कृति निदेशालय एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम मुख्यालय का औचक निरिक्षण के लिए पहुंचे
यह भी पढ़ें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर उत्तराखंड में किया गया उन्हें याद
जहां उन्होंने लंबित पड़े बिलों के भुगतान शीघ्र करने के साथ-साथ चेतावनी दी.
आपको बता दें कि अप्रैल 2022 से अभी तक सांस्कृतिक कलाकारों के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा था.
महाराज ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों की शीघ्र डीपीसी किए जाने के भी महाप्रबंधक को आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ग्रेजुएटी और एरियर आदि सभी प्रकार की लगभग 43 करोड़ की देनदारियों का शीघ्र समाधान किया जाएगा
महाराज ने महाप्रबंधक विप्रा त्रिवेदी से कहा कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के कई ऐसे गेस्ट हाउस हैं जो उपयोगी होने के बावजूद उपयोग में नहीं आ रहे हैं,
उन्हें स्थानीय बेरोजगारों को देकर संचालित करवाने की व्यवस्था की जाये.
उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
More Stories
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित
Trivendra Singh Rawat ने सीएम धामी को पत्र लिखकर मांग जवाब
Raja Yadav टारजन और मुक्केबाज ने इस मन्नत के साथ उठाई कांवड़