नरेंद्र मोदी पीएम कम प्रचार मंत्री अधिक नजर आते हैं – माहरा
हरिद्वार शुक्रवार को उत्तराखंड कांग्रेस के गढ़वाल मंडल जिलों के सभी जिला अध्यक्ष हरिद्वार में एकत्र हुए मौका था आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव के मध्य नजर चर्चा करना पीसीसी चीफ करण माहरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बागेश्वर उपचुनाव मैं पार्टी के प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी
खास खबर- आयुष्मान भव योजना में अधिकारियों की तय हुई जिम्मेदारी
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी उत्तराखंड दौरे पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से ज्यादा वह प्रचार मंत्री नजर आते हैं उन्होंने कहा कि पहले भी वह उत्तराखंड के दौरे पर आए लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कुछ नहीं बोलते उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी चुनाव आते हैं वह तभी नजर आते हैं साथ ही करण माहरा ने प्रियंका गांधी के हरिद्वार से चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह फैसला पार्टी हाई कमान को करना है उन्होंने कहा कि यदि कोई बड़ा नेता बड़ा चेहरा चुनाव लड़ना चाहता है तो उसका स्वागत है
मुख्य संगठक अश्विन कौशिक द्वारा करण महारा को गांधी टोपी पहनाई गई तत्पश्चात् सभी सेवादल सिपाहियों द्वारा Guard of honour दे कर उनके कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इस कार्यक्रम में सेवादल हरिद्वार के विशेष सम्मानित सदस्य गण वीरेन्द्र भारद्वाज एवं महेन्द्र गुप्ता ,मीडिया प्रभारी हिमांशु गुप्ता एवं शुभम् शर्मा ,उपाध्यक्ष जमाल क़ुरैशी ,महासचिव सत्यम अधिकारी,प्रवक्ता रजत जैन आदि मौजूद रहे
More Stories
Suresh Joshi का दावा – 2027 उत्तराखंड में भाजपा फिर बनाएगी सरकार
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू