December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

MLA Umesh Kumar on mumbai tour with topper students

वादे के पक्के उमेश कुमार, बच्चो को कराई मुंबई की सैर

रुड़की – खानपुर विधायक उमेश कुमार हमेशा से ही कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और जब से वह खानपुर से विधायक बने हैं उत्तराखंड के इतिहास में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

खास खबर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को धामी सरकार का एक ओर तोहफा, मिलेगी यह सुविधा

ऐसे में उमेश कुमार के द्वारा उत्तराखंड की राजनीति में एक ऐलान ऐसा किया गया जो आज तक किसी विधायक के द्वारा जब से उत्तराखंड वजूद में आया किसी के द्वारा नहीं किया गया है उमेश कुमार के द्वारा ऐलान किया गया था।

MLA Umesh Kumar on mumbai tour with topper studentsजिले के हाई स्कूल और इंटर में टॉप करने वाले बच्चों को वह हवाई जहाज से मुंबई टूर पर लेकर जाएंगे और वहां उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ में फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों से मिलवाने का काम करेंगे।

उमेश कुमार अपने इस वादे पर खरे उतरे और सोमवार को उन सभी टॉपर बच्चों को लेकर उमेश कुमार मुंबई के लिए हवाई जहाज यात्रा से निकल पड़े हैं।

ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा ऐलान किया गया था । उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में हाई स्कूल और इंटर टॉप करने वाले हरिद्वार जिले के 10वीं और 12वीं के 10 छात्र -छात्राओं को तीन दिन के लिए हवाई जहाज से मुंबई के टूर पर ले जाएंगे ।

इसी कड़ी में सोमवर उमेश कुमार इन होनहार बच्चों को अपने साथ लेकर हवाई जहाज से मुंबई पहुंच गए हैं।

उमेश कुमार ने बताया है कि इन बच्चों के द्वारा जिले का नाम रोशन किया गया है तो हमारा भी फर्ज बनता है हम जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करें।

जिससे हमारे जिले और हमारे उत्तराखंड का नाम यह आगे भी रोशन कर सकें उमेश कुमार ने बताया कि इस टूर के दौरान उन्होंने कई फिल्मी सितारों से बातचीत कर रखी है जिसे वह इन छात्र-छात्राओं को उनसे मिलवाने का काम करेंगे

About The Author